वॉल्वो बस का किराया 751 से बढ़कर हुआ 796 रुपये।

वॉल्वो बस का किराया 751 से बढ़कर हुआ 796 रुपये।


              वॉल्वो बस का किराया 751 रुपये है, किराया वृद्धि के बाद यात्रियों को 796 रुपये हुआ। तरह वातानुकूलित बसों में दून-दिल्ली मार्ग के 525 रुपये के बदले 565 रुपये किराया देना पड़ेगा। जनरथ में 462 रुपये के बजाए 485 रुपये किराया, जबकि साधारण बस में 305 रुपये के बदले अब 322 रुपये किराये के रूप में देने पड़ेंगे। पहले रोडवेज प्रबंधन किराया शनिवार से लागू करने की बात कर रहा था मगर शुक्रवार को सर्वर अपडेट नहीं हो पाया। महाप्रबंधक दीपक जैन ने बताया कि संभवत: टिकट मशीनें शनिवार की रात तक अपडेट हो जाएंगी। ऐसे में रविवार की सुबह से नया किराया लागू हो जाएगा।उत्तर प्रदेश परिवहन निगम द्वारा बसों के किराये में वृद्धि के बाद उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों में भी सफर महंगा हो गया है। किराया वृद्धि सिर्फ उत्तर प्रदेश सीमाक्षेत्र में ही मान्य होगी। किराये में वॉल्वो में प्रति किमी 23 पैसे, एसी में 21 पैसे, जनरथ में 13 पैसे और साधारण बस सेवा में किराया 10 पैसे प्रति किमी की वृद्धि हुई है।